रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के कुछ दिनों बाद, उन्होंने बुधवार को अपनी पहली टिप्पणी की। उन्होंने इस टिप्पणी को हास्यास्पद बताया और कहा कि चुनाव के समय दिल्ली की जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “यह एक हास्यास्पद टिप्पणी है। उन्होंने कभी अपने गालों के बारे में बात नहीं की। ये सब अनावश्यक है। चुनाव के दौरान हमें दिल्ली की जनता के अहम मुद्दों पर बात करनी चाहिए. उन्होंने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक से बाहर निकलते समय यह बात कही।
इसे भी पढ़ें: Delhi Election से पहले बीजेपी को उसी की गूगली पर केजरीवाल ने किया बोल्ड! पार्टी की दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में लगा दी बड़ी सेंध
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रमेश बिधुड़ी एक बार फिर विवादों में आ गए थे। उन्होंने कथित रूप से कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद वह क्षेत्र की सड़कों को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के ‘गाल’ जैसी बना देंगे। बिधूड़ी से फिलहाल उनके बयान और कांग्रेस द्वारा उन पर किये गए हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित वीडियो में बिधूड़ी को कहते सुना जा सकता है, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जैसे हमने ओखला और संगम विहार में सड़कें बनाईं, वैसे ही हम कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे।”
इसे भी पढ़ें: थैंक्यू दीदी…दिल्ली चुनाव में AAP को TMC का मिला समर्थन तो केजरीवाल का इस अंदाज में आया रिएक्शन
कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार और महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने बिधूड़ी पर निशाना साधा और उन पर ‘एक बार फिर अपनी चिर-परिचित अमर्यादित में महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “क्या कालकाजी की जनता को ऐसा व्यक्ति पसंद आएगा, जिसे न तो सदन (संसद) की गरिमा का खयाल है और न ही महिलाओं के सम्मान का।” लांबा ने बिधूड़ी से अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। उनके नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी के खिलाफ कथित बयान को लेकर बिधूड़ी का पुतला भी फूंका।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi