Skip to content
Home » तमिलनाडु में लगे ‘जी पे’ के पोस्टर्स:इनमें पीएम की तस्वीर और क्यूआर कोड; स्कैन करने पर एक वीडियो में BJP के भ्रष्टाचार का दावा

तमिलनाडु में लगे ‘जी पे’ के पोस्टर्स:इनमें पीएम की तस्वीर और क्यूआर कोड; स्कैन करने पर एक वीडियो में BJP के भ्रष्टाचार का दावा

  • by

लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले तमिलनाडु में कई जगहों पर पीएम मोदी की सरकार पर घोटाले का आरोप लगाने वाले पोस्टर नजर आ रहे हैं। पोस्टरों पर ‘जी पे’ लिखा हुआ है, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर और एक क्यूआर कोड है। इसपर लिखा है ‘कृपया स्कैन करें और घोटाला देखें’। पोस्टर स्कैन करने से एक मोबाइल पर एक वीडियो खुलता है। वीडियो में एक व्यक्ति इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए भाजपा के कथित घोटाले, CAG रिपोर्ट की अनियमितताओं, कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में कथित भ्रष्टाचार के बारे में बताता है। वीडियो में दावा किया गया है कि भाजपा ने बड़े कॉर्पोरेट्स के लाखों करोड़ों के कर्ज को माफ किया है। वीडियो में लोगों से अपील भी की गई है कि लोग भाजपा को वोट न देकर I.N.D.I.A ब्लॉक को वोट दें। कहा जा रहा है कि ये पोस्टर्स DMK कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाए गए हैं, हालांकि पार्टी ने इन दावों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। पीएम ने कहा था- द्रमुक के पास भ्रष्टाचार का कॉपीराइट
पीएम मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के वेल्लोर और मेट्टुपालयम में द्रमुक और कांग्रेस को निशाने पर लिया। पीएम ने कहा, द्रमुक के पास भ्रष्टाचार का कॉपीराइट है। पूरी फैमिली मिलकर तमिलनाडु को लूटने का काम कर रही है। पार्टी एक फैमिली की कंपनी बन गई है। इन्होंने एंटी-तमिल कल्चर को भी बढ़ावा दिया है। पार्टी ने राज्य के भविष्य और छोटे बच्चों को नहीं छोड़ा। स्कूल में भी ड्रग्स कारोबारी हैं। पीएम ने कहा कि DMK अहंकार में डूबी हुई पार्टी है। जब उनके एक नेता से हमारे युवा नेता अन्नामलाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अहंकार में कहा- अन्नामलाई, वह कौन हैं? और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। यह अहंकार तमिलनाडु की महान संस्कृति के खिलाफ है। तमिलनाडु के लोग इस अहंकार को कभी पसंद नहीं करेंगे। पीएम ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होता है, ये लोग उसका भी विरोध करते हैं। मैं तमिलनाडु में भगवान राम से जुड़े स्थानों पर आता हूं, इन्हें उससे भी तकलीफ होती है। ये लोग तो सनातन धर्म को समाप्त करने की धमकी दे रहे हैं। नए संसद भवन में तमिलनाडु की संस्कृति से जुड़े पवित्र सेंगोल की स्थापना होती है, DMK उसका बहिष्कार करती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में 20 सीटें जीती थी DMK
तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले ही फेज में वोटिंग है। यहां मुकाबला त्रिकोणीय है। DMK-कांग्रेस अलायंस सबसे मजबूत है। दूसरा अलायंस AIADMK ने कुछ छोटी पार्टियों के साथ मिलकर बनाया है। तीसरा अलायंस BJP-PMK का है। पिछले चुनाव में डीएमके ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी पर जीत हासिल की थी। जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को एक ही सीट पर जीत मिली थी। ये खबरें भी पढ़ें… तमिलनाडु CM स्टालिन की मोदी की गारंटी को चुनौती:कहा- BJP सत्ता आए तो चीन के कब्जाए इलाकों को वापस लेने की गांरटी दे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोदी की गारंटी वाले स्लोगन पर सवाल किए और गारंटी कार्ड को चुनौती दी है। स्टालिन ने X पर लिखा, ”भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतती है तो चीन के कब्जाए इलाकों को वापस लेने, इलेक्टोरल बॉन्ड की जांच कराने और जातिगत जनगणना कराने की गारंटी दें।” पूरी खबर यहां पढ़ें… तमिलनाडु में DMK-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग फाइनल:स्टालिन ने 2019 का फॉर्मूला अपनाया, कांग्रेस को 9 सीटें दीं तमिलनाडु में DMK और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत फाइनल हो गई है। सत्ताधारी पार्टी ने तमिलनाडु में अपने सहयोगी दल को नौ सीटें और पुडुचेरी में एक सीट दी है। 2019 लोकसभा चुनाव में भी DMK-कांग्रेस के बीच यही फॉर्मूला लागू किया गया था। कांग्रेस ने 2019 में लड़ी गई 10 सीटों में से 9 पर जीत हासिल की थी। तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटें हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

​देश | दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *