प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (5 मार्च) तेलंगाना के संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। संगारेड्डी में एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पूरी दुनिया में आशा की नई किरण बनकर उभरा है। पीएम मोदी ने कहा, “आप सब जानते हैं कि मोदी जो कहते हैं वो करते हैं। मैंने कहा था कि हम भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। आज आप देख सकते हैं कि भारत पूरी दुनिया में आशा की नई किरण बनकर उभरा है।”
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election Date: इस दिन हो सकती है लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा, 7 चरणों में मतदान की संभावना
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के अंत की बात कही थी। ये वादा बीजेपी ने पूरा करके दिखाया। हमने कहा था कि हम सब मिलकर अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम का स्वागत करेंगे। ये वादा पूरा हुआ। मोदी की गारंटी पूरी हुई। उन्होंने कहा कि आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं। इसका कारण है – क्योंकि मैं इनके सैंकडों हजारों रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं परिवारवाद का विरोध करता हूं, जब मैं कहता हूं कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है, तो ये लोग जवाब नहीं देते बल्कि उल्टा कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार ही नहीं है। कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगी मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणियां कर रहे हैं। उनके दर्शन मात्र से ही वे बेचैन हो जाते हैं, इसका कारण यह है कि मैं उनके रहस्यों और घोटालों का उद्घाटन कर रहा हूँ। मैं कभी किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता, बस इतना कहता हूं कि वे “परिवारवादी” हैं।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
उन्होंने कहा कि मैं परिवारवाद की निंदा करता हूं क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है, यह प्रतिभा को बढ़ने नहीं देता है और देश के साथ-साथ व्यक्तियों के विकास में बाधा डालता है। विपक्ष पर वार करते हुए मोदी ने कहा कि वो कहते हैं – Family First, मोदी कहता है – Nation First। उनके लिए उनका परिवार भी सबकुछ है। मेरे लिए देश का हर परिवार सबकुछ है। इन्होंने अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया। मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया है।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi