Skip to content
Home » PM Modi ने सरकारी नौकरी में भर्ती नये लोगों से भारत को विकसित बनाने में योगदान का आह्वान किया

PM Modi ने सरकारी नौकरी में भर्ती नये लोगों से भारत को विकसित बनाने में योगदान का आह्वान किया

  • by
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गुजरात सरकार की नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र पाने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी और उनसे आम लोगों की समस्याओं को हल करने में मदद करने तथा अगले 25 वर्षों में विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए काम करने का आह्वान किया। राज्य की राजधानी गांधीनगर में आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित 1,990 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। 
नवनियुक्त उम्मीदवारों को अपने बधाई संदेश में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह उनके लिए सरकारी सेवा में शामिल होने और देश की सेवा करने का एक उत्कृष्ट अवसर है। उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले 25 साल हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।’’ मोदी ने कहा कि नवनियुक्त उम्मीदवारों की प्राथमिकता लोगों की समस्याएं दूर करने की होनी चाहिए। 
मोदी ने कहा, ‘‘आपका दृढ़ संकल्प और देशहित में लिए गए फैसले देश के विकास को मजबूत करेंगे और यह जिम्मेदारी आपके लिए नए अवसर और चुनौतियां भी लाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चाहे आपकी नियुक्ति किसी भी विभाग में हो, आप किसी भी शहर या गांव में हों, आपको हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि आपके काम से आम लोगों को मदद मिले, उनकी समस्याएं हल हों, उनका जीवन आसान हो।’’ प्रधानमंत्री ने उनसे नई जिम्मेदारियां संभालने के बाद भी सीखने और आत्म-विकास की प्रक्रिया जारी रखने की अपील की।

​Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *