भोपाल। देश भर में लोकसभा चुनाव की तैयारी में राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है। पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर कई राजनीतिक पार्टियों ने इंडिया गठबंधन तैयार किया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार इंडिया गठबंधन में सेंध लगाने में कामयाब हो रही है। वैसा ही कुछ मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला जहां लोकसभा चुनाव से पहले एमपी में इंडिया गठबंधन की पार्टियों को भाजपा ने झटका दिया,और गठबंधन वाली पार्टियों के चार नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सभी नेताओं का बीजेपी का अंग वस्त्र पहनकर पार्टी में स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: खड़गे और राहुल का PM Modi पर वार, बताया झूठों के सरदार, आदिवासियों का भी उठा मुद्दा
प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष गुरूवार को गुनौर से समाजवादी पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी अमिता बागरी, कांग्रेस जिला महासचिव पुष्पेंद्र सिंह, आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दीपेंद्र प्रताप सिंह, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष गोविंद सिह सोंलकी, करणी सेना जिला उपाध्यक्ष बसंतप्रताप सिंह एवं प्रशांत भार्गव ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सागर संभाग के प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi