पूर्व टीएमसी नेता तापस रॉय, जो हाल ही में अपने आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे, पर कटाक्ष करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी मंत्रियों को परेशान करने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने आगे दावा किया कि अगर वह बीजेपी में शामिल हो गए तो उन्हें ईडी का समन मिलना बंद हो जाएगा। एक्स पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने कहा, “ये है ईडी और मोदी सरकार की सच्चाई। किस तरह ईडी से परेशान कर लोगों को बीजेपी में शामिल किया जाता है। ED का छापा पड़ने के बाद पूछा जाता है- कहां जाओगे-बीजेपी या जेल?”
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां बताकर दिल्ली में चुनाव लड़ेगी AAP, इस मुद्दे पर BJP को घेरने की तैयारी
मंत्रियों के आवासों पर ईडी की छापेमारी और उनके भाजपा में शामिल होने की प्रवृत्ति पर प्रकाश डालते हुए आम आदमी पार्टी प्रमुख ने आगे कहा, “जो लोग भाजपा में जाने से इनकार करते हैं, वे उन्हें जेल भेज देते हैं।” उन्होंने आगे दावा किया कि अगर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद सत्येन्द्र जैन और दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद मनीष सिसौदिया और संजय सिंह भाजपा में शामिल हो गए होते, तो उन्हें अगले दिन जमानत मिल जाती। उन्होंने कहा कि अगर सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसौदिया और संजय सिंह आज बीजेपी में शामिल होते हैं तो उन्हें कल ही जमानत मिल जायेगी। ऐसा नहीं है कि इन तीनों ने कोई अपराध किया है, इन्होंने सिर्फ बीजेपी में शामिल होने से इनकार किया है।
इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal को कोर्ट ने भेजा समन, ED की अर्जी के बाद हुआ एक्शन…. अब 16 मार्च को होगी पेशी
तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के दो दिन बाद पूर्व विधायक तापस रॉय बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये। रॉय ने तृणमूल नेतृत्व से मोहभंग होने का जिक्र करते हुए सोमवार को पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रॉय का स्वागत करते हुए पार्टी का ध्वज उन्हें सौंपा। इसके बाद रॉय ने कहा,‘‘ मैं आज भाजपा में शामिल हो गया क्योंकि मैं तृणमूल कांग्रेस के कुशासन और अत्याचार के खिलाफ लड़ना चाहता हूं।’’
ED और मोदी सरकार की ये सच्चाई है। कैसे लोगों को ED से परेशान करवा के बीजेपी में शामिल किया जाता है। ED की रेड करवा के पूछा जाता है – कहाँ जाओगे – बीजेपी या जेल? जो बीजेपी जाने से मना कर देते हैं, उन्हें जेल भेज देते हैं। आज अगर सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह अगर बीजेपी… https://t.co/Xe1frCexDs
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 6, 2024
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi