केन्द्रपाडा। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में डीआरडीओ की रडार वेधशाला हवाई निगरानी इकाई में 35 वर्षीय सेना के एक जवान ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। सिपाही के पद पर कार्यरत जवान की पहचान तमिलनाडु के मूल निवासी राज शेखरन के रूप में की गई। घटना शनिवार देर रात लगभग दो बजे की है, जब जवान महाकालपाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के कियारबांका गांव में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक केन्द्र पर तैनात था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवान को रक्त रंजित अवस्था में पाया गया और उसे तत्काल पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महाकालपाड़ा पुलिस थाने के निरीक्षक बिमल कुमार मलिक ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लगता है। राइफल को जब्त कर लिया गया है और जांच के लिए भेजा गया है।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi