Skip to content
Home » CM Yogi बोले- सनातन में हमारी आस्था, इतनी समृद्ध परंपरा किसी भी देश और धर्म में नहीं

CM Yogi बोले- सनातन में हमारी आस्था, इतनी समृद्ध परंपरा किसी भी देश और धर्म में नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को होली के अवसर पर कहा कि सनातन धर्म में त्योहारों की इतनी समृद्ध परंपरा किसी भी देश और धर्म में नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत त्योहारों के माध्यम से आगे बढ़ता है। गोरखपुर में पारंपरिक “नरसिंह शोभायात्रा” को संबोधित करते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि होली एकता के माध्यम से “अखंड” देश को बनाए रखने का संदेश देती है। उन्होंने जोर देकर कहा, “‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना पूरी होगी।” उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश, जाति, धर्म में सनातन धर्म जैसी समृद्ध त्योहारों की परंपरा नहीं है। सनातन धर्म में हमारी आस्था है और आस्था ही त्योहारों की आत्मा है। त्योहारों के माध्यम से भारत आगे बढ़ता है।
 

इसे भी पढ़ें: होली के दिन घर पर बनाएं क्रीमी और मलाईदार ठंडाई , जानें बनाने के आसान टिप्स, गेस्ट होंगे खुश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, “आपने देखा है कि सनातन धर्म का विरोध करने वालों ने प्रयागराज में महाकुंभ के माध्यम से सनातन धर्म के साथ-साथ भारत की क्षमता (‘समर्थ’) को देखा है। संगम में हुए विशाल स्नान अनुष्ठान में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु एकत्रित हुए और आशीर्वाद प्राप्त किया। जाति या क्षेत्र के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया गया।” जुलूस से पहले आदित्यनाथ होली मनाने के लिए साधुओं के साथ जमीन पर बैठे नजर आए। उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों पर फूल भी बरसाए।
 

इसे भी पढ़ें: Holi 2025: देशभर में होली की धूम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोगों को दी बधाई

होली के पावन महापर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह होलिका भस्म की पूजा कर होली मनाने की शुरुआत की। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में फाग गीतों का आनंद लिया और गोवंश को भस्म, गुलाल लगाकर गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने भीम सरोवर के पास बतखों को तथा मंदिर की गोशाला के पास मोर को भी दाना खिलाया। एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होलिकोत्सव की शुरुआत शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर होलिका भस्म की पूजा से की। 

​Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *