Skip to content
Home » BJP प्रत्याशी बनते ही उपेंद्र रावत का MMS वायरल, लौटाया टिकट, बोले- निर्दोष साबित होने तक कोई चुनाव नहीं लडूंगा

BJP प्रत्याशी बनते ही उपेंद्र रावत का MMS वायरल, लौटाया टिकट, बोले- निर्दोष साबित होने तक कोई चुनाव नहीं लडूंगा

  • by
भारतीय जनता पार्टी के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत का एक कथीत ‘अश्लील वीडियो’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी वजह से रावत ने उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। बीजेपी नेता ने कहा कि वह ‘अश्लील वीडियो’ मामले में निर्दोष साबित होने तक कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है। 
 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Polls Opinion | कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला होने की ओर, भाजपा का क्या हो सकता है स्थान?

इसके बाद उन्होंने लिखा कि इसके संदर्भ में मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी आदित्य त्रिपाठी ने कहा, ‘रावत के सचिव दिनेश चंद्र रावत ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई और अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।’ रावत ने वीडियो को फर्जी बताया। एक रिपोर्ट की गई एफआईआर के अनुसार, कुछ लोगों ने सांसद की छवि खराब करने के प्रयास में टिकट दिए जाने के बाद कथित तौर पर उनका एक फर्जी वीडियो सार्वजनिक कर दिया।
 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार को आने की संभावना: B.S.Yediyurappa

भाजपा ने 2 फरवरी को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की, जिसमें 34 मंत्री शामिल हैं। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने तत्कालीन सांसद प्रियंका सिंह रावत का टिकट काट दिया था और उपेंद्र सिंह रावत को अपना उम्मीदवार बनाया था। रावत की घोषणा एक अन्य भाजपा उम्मीदवार पवन सिंह द्वारा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से लोकसभा चुनाव से अपना नाम वापस लेने के ठीक एक दिन बाद आई है। भोजपुरी गायक-अभिनेता इन आरोपों के बाद दौड़ से बाहर हो गए कि उनके कई गाने घटिया थे और उनमें राज्य की महिलाओं सहित महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया गया था।

मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है,इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा

— Upendra Singh Rawat (@upendrasinghMP) March 4, 2024

​Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *