Career Tips, Gen Z Psychology: हर पीढ़ी अपने से अगली पीढ़ी को खुद से नासमझ और गैर-जिम्मेदार समझती है. वहीं, हर नई पीढ़ी की बात करें तो वह पहली पीढ़ी से ज्यादा टेक सैवी और खुद को लेकर जागरूक होती है. यही टकराव इन दिनों जेन जी और अन्य पीढ़ियों के प्रोफेशनल रवैये में भी नजर आने लगा है.
देश News in Hindi, देश Latest News, देश News