Skip to content
Home » 7 मार्च को कश्मीर के इतिहास की सबसे बड़ी रैली, PM के स्वागत के लिए Srinagar पूरी तरह तैयार

7 मार्च को कश्मीर के इतिहास की सबसे बड़ी रैली, PM के स्वागत के लिए Srinagar पूरी तरह तैयार

  • by
जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि इस सप्ताह कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लगभग 2 लाख लोग शामिल होंगे। रैना ने ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद प्रधानमंत्री की कश्मीर यात्रा से पहले कश्मीर के लोग उत्साह, खुशी और खुशी से भरे हुए हैं। रैना ने कहा कि मेगा रैली श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होने वाली है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीड़ को संबोधित करेंगे। इस आयोजन में लगभग 2 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: परिवारवाद बनाम मोदी का परिवार की लड़ाई में आगे कौन, किसके दावे में कितना है दम?

उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग 7 मार्च की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और सुनने के अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कश्मीर में सार्वजनिक रैली महत्वपूर्ण महत्व रखती है क्योंकि यह कश्मीर घाटी में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत का प्रतीक है। नरेन्द्र मोदी के बृहस्पतिवार को बख्शी स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करने के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षाबलों को चौकन्ना रहने को कहा गया है। प्रधानमंत्री मोदी की रैली के आयोजन स्थल से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी के लिए अवरोधक लगाए गए हैं। बख्शी स्टेडियम की मरम्मत की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस और अर्द्धसैन्य बल शहर में कई स्थानों तथा अन्य जगहों पर वाहनों की तलाशी ले रहे हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में नौकरी के अवसर खत्म किए: राहुल गांधी

सुरक्षाबलों ने प्रधानमंत्री की यात्रा को सुचारू बनाने के लिए रैली के आयोजन स्थल के आसपास गश्त बढ़ा दी है। यह अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद प्रधानमंत्री का कश्मीर घाटी का पहला दौरा होगा। यह कई महीनों में उनका जम्मू कश्मीर का दूसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए पिछले महीने जम्मू क्षेत्र का दौरा किया था। उन्होंने जम्मू में एक जनसभा को भी संबोधित किया था।

​Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *