Skip to content
Home » हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पुलिस ने 2.2 किलोग्राम चरस जब्त की, एक व्यक्ति गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पुलिस ने 2.2 किलोग्राम चरस जब्त की, एक व्यक्ति गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पुलिस ने एक कथित मादक पदार्थ तस्कर के वाहन में एक बैग से 2.22 किलोग्राम चरस बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बिलासपुर के पुलिस उपाधीक्षक मदन धीमान ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बलोह टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच के लिए नाकाबंदी की।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कुल्लू से बिलासपुर की ओर आ रही एक कार को रोका गया और उसमें से एक बैग में 2.22 किलोग्राम चरस बरामद की गई।
धीमान ने बताया कि कार चालक की पहचान कुल्लू जिले के स्याह गांव निवासी ओम प्रकाश के रूप में हुई है, जिसने पुलिस को देखकर बैग छिपाने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

धीमान ने बताया कि इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी करके वाहनों की जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

​Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *