Skip to content
Home » विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

आज मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर स्थित तहसील सभागार में आयोजित जेवर बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस भावना से पीड़ित व्यक्ति अधिवक्ताओं के पास आता है, उसी प्रकार अधिवक्ताओं को भी, उस व्यक्ति की भावनाएं जिन्दा रखनी चाहिए, जिससे जब वह व्यक्ति वापस लौटकर जाए तो, वह भाव लेकर जाए कि मैं एक बैरिस्टर के पास से आया हूँ, जिसके माध्यम से अब मुझे न्याय मिल जाएगा? 
 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : अमित राठौर हत्याकांड मामले में इनामी वांछित गिरफ्तार

धीरेंद्र सिंह ने कहा कि आप सभी का “बार एसोसिएशन ज़ेवर” की गरिमा को और आगे बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए। जेवर विधायक ने आगे बताया कि “मैंने जेवर क्षेत्र का, वह अंधकार भी देखा है, जहां खेती-बाड़ी के अलावा लोगों के जीवन यापन का कोई जरिया नहीं था। आज जेवर को पूरी दुनिया में जाना जा रहा है, जिसमें आप लोगों का बहुत बड़ा योगदान है। 2017 से पहले यह जेवर अंधकार में कहीं विलीन हो गया था, लेकिन आने वाले समय में, अब वही जेवर उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनने की तरफ तेजी से अग्रसर है। आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर है। सभी अधिवक्ताओं को पीड़ितों को सुगम और सुलभ न्याय दिलवाए जाने के लिए कानूनी जानकारियां हासिल करनी चाहिए।”
 

इसे भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कर दी ये बड़ी मांग

शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित जनपद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने भी उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को आप सभी जानते ही हैं। हम सभी का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ गरीब से गरीब लोगों को न्याय दिलाना है। आज जेवर की चर्चा प्रदेश में ही नहीं अपितु विश्व पटल पर हो रही है।” जनपद गौतम बुध नगर की एडीजे श्रीमती प्रतिक्षा नागर ने भी सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि “यह जेवर जाबालि ऋषि के नाम से विख्यात है और जेवर में ही नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने जा रहा है। आज जेवर क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बना चुका है।

​Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *