राजस्थान के राजसमंद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने शुक्रवार को भू-अभिलेख निरीक्षक को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने बताया कि कुंवारिया तहसील में भू-अभिलेख निरीक्षक वृत भाणा कमलेश चन्द्र खटीक को सात लाख रुपए की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
ब्यूरो के बयान के अनुसार आरोपी ने यह रिश्वत भू-प्रबन्ध विभाग द्वारा चलाये जा रहे पैमाइश कार्य में परिवादी की जमीन का मौके के हिसाब से पैमाइश की कार्रवाई करने एवं नक्शा शुद्धिकरण करने की एवज में मांगी थी।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi