पश्चिम बंगाल में कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म पर आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए आत्महत्या विरोधी अभियान को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
इस अभियान के तहत पोस्टर लगाकर और यात्रियों से प्लेटफॉर्म के किनारे नहीं जाने की अपील की गयी है।
कोलकाता मेट्रो के चांदनी चौक स्टेशन पर छह जनवरी को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिससे दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया कॉरिडोर (ब्लू लाइन) पर दो घंटे से अधिक समय तक मेट्रो ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं, इसके परिणामस्वरूप हजारों यात्रियों को असुविधा हुई थी।
इस घटना के मद्देनजर कोलकाता मेट्रो का यह अभियान काफी अहम माना जा रहा है।
कोलकाता मेट्रो के एक अधिकारी ने पीटीआई- से कहा, ‘‘हम दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया कॉरिडोर पर विभिन्न स्टेशनों की पटरी की दीवारों पर रंग-बिरंगे बैनर लगाकर आत्महत्या विरोधी अभियान को तेज कर रहे हैं।
इन बैनरों को रणनीतिक रूप से इस तरह से रखा गया है कि लोग उन्हें प्लेटफॉर्म से आसानी से देख सकें। हमने प्लेटफार्मों पर सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली पर घोषणा की आवृत्ति भी बढ़ा दीहै, जिसमें लोगों से प्लेटफार्म के किनारे के पास न जाने और पीली रेखा को पार न करने का आह्वान किया गया है।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi