Home » नोएडा में कुंवारे लड़के रहे सावधान, शादी के जाल में ऐसे फंसाया जा रहा; गैंग के 4 लोग अरेस्ट
नोएडा में कुंवारे लड़के रहे सावधान, शादी के जाल में ऐसे फंसाया जा रहा; गैंग के 4 लोग अरेस्ट
by
गिरफ्तार आरोपियों में से कोई लड़की की मां, कोई चाचा, कोई भाई तथा कोई दादा बन जाता था। उन्होंने कहा कि लड़की को गरीब और बेसहारा बताकर कुंवारे लोगों को जाल में फंसाया जाता था और सादगी से शादी करने की बात तय की जाती थी।