झारखंड की राजधानी रांची में एक कार के बांध में गिर जाने से जमशेदपुर के प्रधान जिला न्यायाधीश के दो अंगरक्षकों समेत तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति लापता है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात रांची के नगरी थाना क्षेत्र के हटिया बांध पर हुई।
हटिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रमोद मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जैसा कि हमें बताया गया है, कार में चार लोग सवार थे। हमने अब तक कार चालक और दो पुलिसकर्मियों के शव बरामद कर लिए हैं। एक अब भी लापता है।’’
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट कर पानी में गिर गया।
उन्होंने बताया कि कार जमशेदपुर से आ रही थी तभी यह हादसा हुआ।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi