जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नौगाम पुलिस थाने में दुर्घटनावश हुए विस्फोट की जांच के शनिवार को आदेश दिए।
इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।
सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘मैंने आकस्मिक विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं।’’
उपराज्यपाल ने घटना में जनहानि होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘‘श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में हुए अत्यंत दुखद और आकस्मिक विस्फोट में बहुमूल्य लोगों की मौत होने से अत्यंत व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
सिन्हा ने कहा कि सरकार दिवंगत लोगों के परिवारों, मित्रों और प्रियजन के साथ एकजुटता से खड़ी है।
उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi