Skip to content
Home » क्या भाजपा प्रत्याशी पर हुआ हमला:दावा- चुनाव प्रचार करने गए BJP उम्मीदवार को लोगों ने लाठी-डंडों से खदेड़ा; जानिए वायरल VIDEO का सच

क्या भाजपा प्रत्याशी पर हुआ हमला:दावा- चुनाव प्रचार करने गए BJP उम्मीदवार को लोगों ने लाठी-डंडों से खदेड़ा; जानिए वायरल VIDEO का सच

  • by

हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ियों के काफिले पर लोगों की भीड़ पथराव और लाठी-डंडों से हमला कर रही है। इस दौरान सुरक्षाकर्मी लोगों की आक्रोशित भीड़ से गाड़ी को बचाते हुए भी नजर आ रहे हैं। झारखंड कांग्रेस के इस अकाउंट को एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता फॉलो करते हैं। रविंद्र नधोरी नाम के वेरिफाइड यूजर ने लिखा- सिरसा में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार दलबदलू अशोक तंवर का किसानों ने जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस नेता हरीश मीना ने भी वायरल वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया। खुद को एक्स पर पत्रकार बताने वाले शिवम यादव ने लिखा- सिरसा लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी अशोक तंवर का जनता ने कुछ इस अंदाज में स्वागत किया। बीजेपी नेताओं को जनता का खूब विरोध झेलना पड़ रहा है ,इससे साफ है बीजेपी 400 नहीं 40 सीट पर सिमटने वाली है। वायरल वीडियो का सच… वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें यह वीडियो जानकारी के साथ पहरेदार भारत न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला। चैनल के मुताबिक, यह वीडियो हरियाणा के सिरसा का है। जहां डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर किसानों ने हमला किया था। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वीडियो चैनल पर 3 साल पहले 11 जुलाई 2021 को अपलोड हुआ था। पड़ताल के अगले चरण में सर्च करने पर हमें इस मामले से जुड़ी खबर भास्कर समेत कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलीं। खबर का लिंक… 11 जुलाई 2021 को हरियाणा के सिरसा में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक से लौट रहे डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा की गाड़ी पर किसानों ने डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया था। हमले के दौरान कई सुरक्षाकर्मी और किसान जख्मी हुए थे। हालांकि, डिप्टी स्पीकर की गाड़ी में सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई थी। पुलिस ने 100 से ज्यादा किसानों को हिरासत में लिया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया था। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह वीडियो 3 साल पुराना है, जिसे हाल का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050

​देश | दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *