INDIA alliance: भाजपा के खिलाफ पिछले साल बना विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. अब नहीं रहा. विवाद के बीच जन्म और विवाद के बीच ही इसका अंत हो गया है. ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी जैसे विपरीत ध्रुव वालों को एक मंच पर बिठाने की नीतीश कुमार की कोशिश रंग लाई. पर, नीतीश ने गठबंधन का नामकरण होते ही रंग में भंग डाल दिया. वे एनडीए में चले गए. अब लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और शरद पवार-उद्धव ठाकरे के बाद तेजस्वी यादव ने बची-खुची कसर यह कर पूरी कर दी है कि I.N.D.I.A. तो सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बना था
देश News in Hindi, देश Latest News, देश News