Skip to content
Home » आंध्र प्रदेश के CM पर विजयवाड़ा में पथराव:जगन मोहन रेड्डी के माथे पर चोट लगी; रोड शो के दौरान फूलों के साथ पत्थर फेंके

आंध्र प्रदेश के CM पर विजयवाड़ा में पथराव:जगन मोहन रेड्डी के माथे पर चोट लगी; रोड शो के दौरान फूलों के साथ पत्थर फेंके

  • by

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSRCP अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार रात को पत्थर से हमला हुआ। इसमें जगन मोहन रेड्डी घायल हो गए। उनके माथे पर चोट लगी है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जगन मोहन ने विजयवाड़ा में मेमंथा सिद्धम बस यात्रा निकाली थी। वे बस के ऊपर से लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान उन पर फूलों के साथ पत्थर फेंके गए। पार्टी ने TDP पर हमले का आरोप लगाया
YSRCP ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सीएम पर पत्थर फेंका, जिससे उनकी बाईं आंख के ऊपर चोट लग गई। CM को प्राथमिक उपचार के लिए बस में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद CM रेड्डी ने अपनी बस यात्रा फिर से शुरू की। पार्टी ने CM पर हमले को लेकर TDP को जिम्मेदार ठहराया। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- चंद्रबाबू नायडू ने अपने गुंडों से हमारे CM पर हमला करवाया। TDP के लोग सीएम रेड्डी की यात्रा की लोकप्रियता को सहन नहीं कर सके। राज्य की जनता 13 मई को इसका जवाब देगी।

​देश | दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *