जींद। हरियाणा के जींद में एक युवक के खिलाफ घर में घुसकर नाबालिग से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, शहर थाना नरवाना इलाके में शुक्रवार रात एक युवक ने घर में घुस कर 13 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना का पता उस समय चला जब लड़की की तबीयत खराब हो गई और परिजनों के पूछने पर उसने आपबीती सुनाई। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi