प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बेतिया पहुंचे थे और यहां से बिहार को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इनमें नरकटियागंज गौनाहा आमान परिवर्तित रेल खंड भी शामिल है. बेतिया रेल फ्लाई ओवर के बेतिया लौरिया भाग का उद्घाटन किया गया. एनएच 28 ए का दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल खंड जनता को सौंपा गया. एनएच 104 का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ शिवहर-सीतामढ़ी खंड का उद्घाटन किया गया.
देश News in Hindi, देश Latest News, देश News