2024 में लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने मुफ्त बिजली बिल और सब्सिडी को अगले साल तक बढ़ाने की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी की शीर्ष नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी सिंह ने कहा है कि मुफ्त बिजली बिल और सब्सिडी का प्रावधान 2024-2025 में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आज की कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली के लोगों के लिए मुफ्त बिजली बिल और सब्सिडी 2024-2025 में भी जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां बताकर दिल्ली में चुनाव लड़ेगी AAP, इस मुद्दे पर BJP को घेरने की तैयारी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में लिखा कि दिल्ली के लोगों को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूँ। आपकी 24 घंटे बिजली (जीरो पॉवर कट) और फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गयी है। इसमें वकील भाइयों के चैम्बर की भी फ्री बिजली शामिल है। उन्होंने कहा कि बिजली सब्सिडी को लेकर कई लोगों के मन में संशय था – अगले साल मिलेगी, नहीं मिलेगी? मैं आपको बता दूँ कि इन लोगों ने तो इसे रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन आपके बेटे ने ये काम भी करवा ही लिया।
इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal को कोर्ट ने भेजा समन, ED की अर्जी के बाद हुआ एक्शन…. अब 16 मार्च को होगी पेशी
केजरीवाल ने कहा कि आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली केवल दिल्ली और पंजाब में मिलती है। बाक़ी पूरे देश में लंबे लंबे पॉवर कट लगते हैं और हज़ारों रुपये के बिजली बिल भरने पड़ते हैं। क्योंकि दिल्ली में ईमानदार और पढ़े लिखे लोगों की सरकार है। दिल्ली के वित्त मंत्री द्वारा 76000 करोड़ रुपये का बजट पेश करने के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से इंडिया ब्लॉक के सभी 7 उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया और कहा कि दिल्ली के लोग उनके परिवार की तरह हैं।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi