Skip to content
Home » ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ई-बस चलाने की योजना, सरकार से अनुमति मांगी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ई-बस चलाने की योजना, सरकार से अनुमति मांगी

  • by
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ई-बस चलाने की योजना बना रहा है और गौतमबुद्ध नगर में 10 बसों के लिए मार्ग तैयार किए गए हैं तथा शासन से इन बसों को चलाने की अनुमति मांगी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अनुमति मिलने के बाद प्राधिकरण की ओर से टेंडर जारी किया जाएगा और बस सेवा शुरू होने के बाद ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचना आसान हो जाएगा। 
ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक परिवहन के साधन के तौर पर ऑटो ही एकमात्र विकल्प है, जिससे लोग इधर-उधर जा सकते हैं। इसके लिए लोगों को ज्यादा रकम खर्च करना पड़ता है। अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 10 बसें चलाई जाएंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना बनाई गई है और मार्ग को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक लोग बस से पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

​Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *