Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में एक मां ने बेटी को बुरी नजर से बचाने के लिए उसकी ‘नजर’ उतारने का ऐसा टोटका अपनाया कि उसे खुद की जान के लाले पड़ गए. महिला ने जलते हुए अंगारे पर पोटास डालकर उसका धुंआ किया तो उसमें विस्फोट हो गया और उसका चेहरा जल गया.
देश News in Hindi, देश Latest News, देश News