मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक महिला को अपने पति की हत्या करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के लिलोन गांव में घरेलू विवाद के दौरान महिला अनु (30) ने अपने पति अंकित कुमार (32) के सिर पर किसी भारी वस्तु से एक के बाद एक वार कर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि मृतक के भाई विपिन कुमार की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi