श्रीनगर में प्रसिद्ध कलाकारों का समूह आजकल बच्चों को पेंटिंग और रेखाचित्र बनाने का प्रशिक्षण दे रहा है। हम आपको बता दें कि एलिट इंस्टीट्यूट से जुड़े घाटी के कई कलाकारों ने एक कार्यशाला के माध्यम से बच्चों को कलात्मक कौशल प्रदान करने की पहल की है। प्रभासाक्षी से बात करते हुए घाटी के प्रसिद्ध कलाकार साहिल मंज़ूर ने कहा कि कलात्मक काम दिखाने के अलावा एक कलाकार के पास बच्चों को कौशल प्रशिक्षण देने की भी ज़िम्मेदारी होती है। साहिल ने कहा, “एक कलाकार के रूप में हमें अपना ज्ञान और कौशल बच्चों के बीच साझा करना चाहिए ताकि वे भी अपनी कला के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर सकें।” उन्होंने आगे कहा, “हमारे प्रशिक्षण की अनोखी बात यह है कि हम अपने काम के दौरान ही बच्चों को पढ़ाते हैं।”
इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir के किसान ने मोदी सरकार की योजना का लाभ उठा कर अपनी जिंदगी ही बदल ली
प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत के दौरान छात्रों ने कहा कि दीवारों पर पेंटिंग करने की कला सीखने में मजा आया। छात्रों ने कहा कि यह अभिनव पहल है और इसे निरंतर जारी रखना चाहिए क्योंकि बच्चों में कला के प्रति काफी रुचि होती है।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi