साइबर ठगों ने नोएडा के सेक्टर-28 में रहने वाले एक सेवानिवृत्त कर्नल को फोन कर खुद को आईजीएल का कर्मचारी बताया और कनेक्शन काटने की धमकी देकर उनसे 28 लाख रुपये से अधिक की ठगी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शिकायत के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने कर्नल से कहा कि आपका गैस का बिल जमा नहीं हुआ है, जिसके कारण कनेक्शन कट जाएगा। साइबर ठगों ने झांसे में लेकर सेवानिवृत्त कर्नल से एक फाइल अपलोड करवायी, जैसे ही उन्होंने फाइल अपलोड की, उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया गया।
इसके बाद साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से 28 लाख 87 हजार 142 रुपये निकाल लिये।
अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) शैव्या गोयल ने बताया कि सेक्टर-28 में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्नल गोपाल कनाल ने शुक्रवार रात को अपने साथ सात नवंबर को हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गोयल ने बताया कि पीड़ित के अनुसार 10 नवंबर को उन्हें अपने साथ हुई साइबर ठगी का पता चला।
अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना साइबर अपराध पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi